Thursday, 8 October 2015

आम आदमी पार्टी

'आम आदमी पार्टी' अब खास होती जा रही है पर अपने अच्छे कामों की वजह से नहीं बल्कि नित दिन नए-नए विवादों की वजह से। मीडिया के साथ-साथ आम लोग इस पार्टी को घटिया पार्टी और पता नहीं क्या क्या कह रहे हैं। ऐसा भी नहीं की बाकी दूसरी पार्टी बहुत सही है वो भी यही करती है जो 'आम आदमी पार्टी' करती है। बात बस इतनी सी है कि 'आम आदमी पार्टी' आम आदमी के नाम पर इतना आम हो गयी है कि कोई भी कुछ भी कहने में नहीं हिचकता। वही दूसरी ओर शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी कुछ भी करे या कुछ भी कहे तो न लोग कुछ कहते हैं न हैं मीडिया कुछ कहता है, न लिखता है। क्यों की उनसे लोगों को और मीडिया को डर लगता है। 'आम आदमी पार्टी' तो राजनीति में सारी पार्टियों को राजनीति सिखाने आई थी पर अब वही उनसे राजनीती सिखने लगी है और उम्मीद है जल्द हीं वो भी इनसे राजनीती सिख लेगी।