वो रोती रही और मै मुस्कुराता रहा...बड़ा कठिन होता है वो पल....जब किसी अपने को
ऐसा इल्म हो कि अब उसकी ज़िदगी की डोर शायद छुटने वाली है...और वो आपके गले से
लिपटकर फफक-फफक कर रो रहा हो...उसकी आंखों की नमी से आपकी कमीज़ गीली हो रही
हो...उसके रूंधे हुए गले से निकलती सिसकती आवाज़ और बार-बार आपके गालों को
चूमना...उसके हाथों का ऐसा जकड़न कि जैसे वो तुम्हें छोड़ना ही ना चाहे....आंखों
में छलकता आपके लिए प्यार और उसकी ज़िदगी मिट जाने का भय....इन सब के बावजूद उसके
सर पर हाथ सहलाते हुए, गीली हो चुकी आंखों के अश्कों को उंगलुओं से पोंछते हुए और अपने
मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ हौसला देना और कहना कि अरे कुछ नहीं हुआ है...सब ठीक
हो जाएगा...बेकार का डर रही हो...हंसते रहो कुछ नहीं होगा...ज़िदगी का नाम रोना
नही है..ज़िदगी का नाम हंसना है...रोने से कुछ अच्छा नहीं होगा बल्कि हंसने से सब
अच्छा होगा... इन परिस्थितियों में मुस्कुराते हुए किसी को हौसला देना कितना
मुश्किल है ये मैंने पहली बार एहसास किया...वो रोती रही और मै मुस्कुराता हुआ ये
बातें कहता रहा...दिल में घुमड़ते बादल को रोकने का इतना हौसला कहां से आया, ये
मुझे नहीं पता..शायद मेरी इस छोटी सी ज़िदगी में आए उतार-चढ़ाव ने मुझे अब इतना
कठोर तो बना ही दिया है कि विकट परिस्थितियों में भी मुस्कुराने की अच्छी एक्टिंग
कर सकुं। ये हुनर बड़े काम का है...
मेरा ये छोटा सा फ़िल्मी लेक्चर पता नहीं उसे अच्छा लगा हो या ना... फ़िल्मी
लेक्चर हीँ सही पर हकीकत भी तो यही है ना, ज़िदगी तो जीना ही है ना..चाहे कुछ भी
हो...ज़िदगी से हार मानना कायरता है...हालांकि ज़िदगी की ऐसी परिस्थितियों में
मुस्कुराना कितना मुश्किल है ये मै जानता हूं, लेकिन और कोई रास्ता भी तो
नहीं...ज़िदगी का नाम तो हंसना है ये मै मानता हूं और हंसने की कोशिश करते रहना
चाहिए...
दुख, बेबसी, मज़बूरी....ज़िदगी के डगर पर जब तीनों से एक साथ सामना हो तो
इंसान टूट सा जाता है और फिर उसके जुबां से बस एक हीं शब्द निकलता है...अब तो बस
भगवान हीं कुछ कर सकता है...मै नहीं जानता भगवान नाम की कोई चीज़ है भी या नही...
पर ऐसा कहने से दिल को थोड़ी तसल्ली और मन को संतोष ज़रूरी मिलता है। इन
परिस्थितियों में अगर कोई काम की चीज़ है तो वो है हौसला, और मैने अपने मुस्कुराते
हुए चेहरे से यही देने की कोशिश की...
आजमाती है हर पग पर मुझको
ज़िन्दगी इतनी आसान
नही है.......